चुनाव आयोग (EC) आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का ऐलान कर सकता है. आयोग ने दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, लेकिन उसने इसका मकसद अभी तक नहीं बताया है. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को खत्म होने वाला है. अभी हाल ही में EC ने गुजरात और हिमाचल का दौरा किया था, जिसमें उसने तैयारियों का जायजा लिया था. वहीं, राजनीतिक पार्टियां अपना चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक चुकी हैं और लगातार रैलियां कर रही हैं.