बेंगलुरु: उमेश पाल मर्डर केस और अतीक अहमद का सबसे खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। गुड्डू मुस्लिम ही वो शख्स था जिसने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में लगातार बमबाजी की थी। उमेश पाल मर्डर केस के बाद गुड्डू मुस्लिम और असद एक साथ फरार हुए थे। जिसके बाद असद और गुड्डू मुस्लिम () में अलग हो गए। फिर अतीक के बेटे असद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम को एसटीएफ (Up Stf) ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। जहां एक ओर अतीक और अशरफ (Atiq ahmed and Ashraf killed) की अस्पताल के बाहर हत्या के बाद से विपक्ष लगातार योगी सरकार को निशाने पर ले रहा है। वहीं अतीक-अशरफ के प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद सीएम योगी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। नासिक में भी मिली थी लोकेशनउमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम बार-बार लगातार लोकेशन बदल रहा है। यही वजह है कि यूपी पुलिस गुड्डू को पकड़ने में अभी तक नाकाम रही है। कर्नाटक में लोकेशन मिलने से पहले गुड्डू को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वह नासिक में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद नासिक पुलिस ने साफ किया कि जिस शख्स की गिरफ्तारी होटल से की गई है वो गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि कोई और है। उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम का मेन रोलअतीक अहमद के खासमखास और गुड्डू बमबाज के नाम से कुख्यात गुड्डू मुस्लिम का उमेश पाल मर्डर केस में बड़ा रोल था। वो गुड्डू ही था जिसने उमेशपाल मर्डर केस में जमकर बमबाजी की थी। हत्याकांड में उमेश पाल को गोली लगने के बाद संभलने के बाद गली में बमबाजी करना रहा हो या फिर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सड़क पर चलती बाइक से बम फेंकने की बात रही हो। हत्याकांड में हर जगह गुड्डू ने बड़ा किरदार अदा किया। श्रीप्रकाश शुक्ला को अपना गुरू मानने वाले गुड्डू को बाइक पर बम बांधकर फेंकने में महारत हासिल है। कहा जाता है कि अतीक का खास होने के बाद उसके पूरे नेटवर्क को गुड्डू ही चलाता था।