Viral Love Story: कहते हैं कि सच्चे प्यार की भावनाओं में बने रहने के लिए किसी कारण, किसी सीमा या दूरी की जरूरत नहीं होती. ऐसी ही एक प्रेम कहानी है ऑस्ट्रेलिया की एक शख्स ऐश होन्सचाइल्ड की, जो अपने प्यार से ब्याह रचाने के लिए लगभग 10 हजार किलोमीटर का सफर तय कर मध्य प्रदेश चला आया. यहां ऐश होन्सचाइल्ड ने (Ash Honschild) धार जिले के मनावर की रहने वाली साइकिल रिपेयर मैकेनिक की बेटी तबस्सुम हुसैन से शादी की. ये शादी 18 दिसंबर को दोपहर में हुई. तो आइए जानते हैं कैसे हुई दोनों की मुलाकत.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए. तबस्सुम के भाई रेहान के अनुसार, इसी साल 2 अगस्त को उन्होंने विदेश की एक कोर्ट में शादी की थी. तबस्सुम की तीन बहनें और दो भाई हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. उनके पिता सादिक हुसैन बस स्टैंड के पास साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करते हैं. वहीं, मां होम मेकर हैं.
तबस्सुम को ऐसे हुआ ऑस्ट्रेलिया के ऐश से प्यार
दोनों की मुलाकात तब हुई, जब तबस्सुम अपनी पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. बता दें कि साल 2016 में मध्य प्रदेश सरकार ने तबस्सुम को हायर एजुकेशन के लिए 45 लाख रुपये का अनुदान दिया था. इसके एक साल बाद ही तबस्सुम आगे की पढ़ाई करने के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन चली गईं.
फिर तबस्सुम की फैमिली से मां के साथ भारत आए ऐश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त में कोर्ट मैरिज के बाद ऐश होन्सचाइल्ड तबस्सुम के परिवार से मिलने भारत आए. इसके बाद ऐश होन्सचाइल्ड को भारत की संस्कृति, परंपराओं और खान-पान से प्यार हो गया. बता दें कि ऐश होन्सचाइल्ड की मां भी उनके साथ भारत आई थीं. वर्तमान में तबस्सुम ब्रिस्बेन के एक ऑर्गेनाइजेशन में सीनियर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. ऐश होन्सचाइल्ड और तबस्सुम ऑस्ट्रेलिया में एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, जहां ऐश सीनियर थे. इसी दौरान उन्हें तबस्सुम से प्यार हो गया.