काकीनाडा जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार सरकारी बस सड़़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राजामहेंद्रवरम की ओर जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस की प्रथीपाडु के पास सड़क के किनारे पंक्चर टायर को बदलने के लिए खड़े ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।