अभय सिंह, लखनऊ: () के लिए होने वाले मतदान में मुश्किल से दस दिन बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच चुनावी घमासान जोरों पर है। लेकिन जनता इस जंग का पूरा आनंद ले रही है। वजह यह है कि अब गीतों के जरिए दोनों दल एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। सपा का प्रचार गीत ‘जनता पुकारती है अखिलेश () आइए’ की बीजेपी ने पैरोडी बना दी। सपा का गीत आधे मिनट से भी कम का था लेकिन बीजेपी का ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ साढे़ चार मिनट के आसपास है। बीजेपी का यह कटाक्ष सपा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने ऐलान किया है कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएगी। सपा का आरोप है कि बीजेपी ने अपने वीडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मानहानि की है। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होनी है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए चुनावी जनसभाओं की ओर रुख कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी सियारी पारा बढ़ गया है। पार्टियां एक दूसरे पर करारा प्रहार कर रही है। यूपी बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर एक गाना शेयर कर दिया है जिसका थीम है, ‘गुंडे पुकारते है अखिलेश आइए।’ वीडियो में मुजफ्फरनगर दंगा व मुख्तार-अतीक का भी जिक्रभारतीय जनता पार्टी यूपी के ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए 4.27 मिनट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें अखिलेश की तस्वीरों के साथ गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइये…। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास से टोंटी चोरी के प्रकरण, मुजफ्फरगर दंगों, मुख्तार अंसारी और अतीक का भी जिक्र किया गया है। यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उधर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक वीडियो ट्वीट कर दिया। इसमें उन्होंने लिखा, भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक और किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। अखिलेश आइए, जनता पुकारती है खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए। बाद में समजावादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट और किया गया। इसमें कहा गया, ‘भाजपा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से सपा के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के वीडियो के साथ जो अपमानजनक गीत व्यक्तिगत नाम लेकर पोस्ट किया है, न्यायालय तत्काल इस साक्ष्य का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। सपा इस मामले में भाजपा के सभी उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का केस करेगी। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। इसके बोल हैं, जो जनता को सताएं है हम उनको हटाएंगे। इसमें दावा किया गया है बीजेपी के राज में यूपी की जनता महंगाई, बेरोजगारी, चौपट व्यापार से परेशान है। इसलिए जनता अगले चुनाव में बीजेपी को राज्य से बाहर करे।