नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब दिल्ली से गुरुग्राम जाना आसान हो जाएगा। दरअसल, NHAI ने के उद्घाटन से पहले दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाले लिंक रोड का निर्माण पूरा कर लिया है। ये द्वारका एक्सप्रेस के ही चार भागों में से एक है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में द्वारका एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया जाएगा। यानी आने वाले कुछ दिनों में द्वारका एक्सप्रेस की मदद से दिल्ली से गुरुग्नाम बिना ट्रैफिक जाम और रेड लाइट के पहुंच सकेंगे।शुरुआत में दो भागों को खोलने की तैयारीजानकारी के अनुसार, शुरुआत में द्वारका एक्सप्रेसवे के दो भागों को खोलने की तैयारी है। इसका एक भाग यानी पैकेज दो, जोकि दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से गुड़गांव बॉर्डर तो जोड़ता है और पैकेज तीन जो दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर से बसई रेलवे ओवरब्रिज से जोड़ता है। इस हाईवे पर ट्रैफिक संचालित करने के लिए इन दोनों पैकेज को जोड़ना जरूरी थी। NHAI के अधिकारियों ने कहा कि गुड़गांव से दिल्ली जाने वाला यात्री इस सड़क पर द्वारका के सेक्टर 21 में अंडरपास तक जा सकेंगे।मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है उद्घाटनइधर द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन कर सकते हैं। खबर ये है कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही इसका उद्घाटन किया जा सकता है, हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं है। गुड़गांव के सांसद राव इंदरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मार्च के पहले सप्ताह में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।द्वारका एक्सप्रेस के बारे में पांच खास बातें1. द्वारका एक्सप्रेस वे देश का पहला अर्बन एलिवेडेट एक्सप्रेसवे है। द्वारका एक्सप्रेस वे भारत माला परियोजना के तहत बनाया गया है। ये इसकी मदद से दिल्ली से गुरुग्राम का सफर महज 20 से 25 मिनट में पूरा हो सकेगा।2. द्वारका एक्सप्रेस वे को चार भागों में बनाया गया है। इसके दो भाग दिल्ली में हैं वहीं दो भाग हरियाणा में हैं। पहला भाग- शिव मूर्ति से द्वारका एक्सप्रेस वे दूसरा भाग- दिल्ली बिजवासन से हरियाणातीसरा भाग- बसई से हरियाणा बॉर्डर धनकोटचौथा भाग- हरियाणा बॉर्डर से NH-83. द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29.6 किलोमीटर है। इसकी सबसे खास बात है ये है कि देश का पहला सिंगल पिलर एक्सप्रेस वे है। हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का ये रोड है।4. ये प्रोजेक्ट करीब 9 हजार करोड़ रुपये का है। इसका लगभग काम पूरा हो गया है। NHAI के अधिकारियों का कहना है कि इसका तीसरा और चौथा पैकेज इस महीने के अंत तक और पहला और दूसरा जून के अंत तक पूरा हो जाएगा।5. एक्सप्रेस वे नेचवर्क के चार स्तर हैं। टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के उपर फ्लाईओवर बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबाई की 8-लेन टनल बनाई गई है। इसकी मदद से हरियाणा से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।