दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, सब्जी मंडी में 30 रुपये हो गया टमाटर

नई दिल्ली: बीते कुछ दिन पहले टमाटर के बढ़े भाव के चर्चे खूब हो रहे थे। आलम यह था कि लोग महंगे टमाटर के बगैर ही सब्जियां खाने को मजबूर हो गए थे। लेकिन अब टमाटर का भाव गिरने लगा है। करीब 250 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा छूने वाला टमाटर थोक मंडी में 50 रुपये प्रति किलो के दाम में बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि अगले महीने टमाटर के दाम और भी कम हो जाएंगे।बेंगलुरु और महाराष्ट्र से आ रहा टमाटरआजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि मंडी में शिमला और बेंगलुरु से टमाटर की सप्लाई होती है, लेकिन कुछ दिन पहले सप्लाई कम हो गई और डिमांड बढ़ गई, जिसकी वजह से टमाटर का दाम आसमान छूने लगा। लेकिन अब बेंगलुरु से टमाटर की आवक बढ़ गई है। साथ ही, महाराष्ट्र से भी टमाटर की खेप आनी शुरू हो गई, जिसकी वजह से थोक मंडी में टमाटर 50 रुपये से लेकर 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। अनिल का दावा है कि सितंबर में टमाटर के दाम में और गिरावट आएगी। वहीं, हरी सब्जियां अब सस्ती हो गई हैं। आनेवाले दिनों में सब्जियों के दाम और कम होंगे।टमाटर के अब महंगी होगी प्याजपिछले हफ्ते बाजार में 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाले प्याज की कीमत शुक्रवार को 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। आजादपुर सब्जी मंडी के ओनियन ट्रेडर्स असोसिएशन के प्रधान श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि बरसात में प्याज की फसल खराब होने के चलते अब प्याज के रेट में तेजी आने लगी है। दिल्ली में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से प्याज की सप्लाई होती है। आशंका है कि आनेवाले दिनों में प्याज के रेट में और उछाल हो सकती है।सस्ती हो गई सब्जियां (रिटेल)