वायरल गया, लेकिन खांसी पीछा छोड़ नहीं रही, जानिए एक्सपर्ट डॉक्टर क्या बता रहे हैं

नई दिल्ली: मेरा वायरल तो ठीक हो चुका है लेकिन खांसी है कि जा ही नहीं रही है। कफ सिरप लेने के बाद भी बहुच आराम नहीं है…। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप अकेले नहीं हैं। दिल्ली में इस समय लोग वायरल इंफेक्शन, कोरोना वायरस या फ्लू से ठीक होने के बाद भी पूरी तरह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं। वजह है सूखी खांसी। यह खांसी व्यक्ति के ठीक होने के बाद भी कई हफ्तों तक बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहती है तो इसके लिए आपको किसी डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। इसमें जरा सी भी लापरवाही न दिखाने के लिए कहा गया है। टेस्ट में सब नॉर्मल फिर क्यों हो रही दिक्कत?डॉक्टरों ने बताया कि उनके पास इस ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन्हें हल्के फ्लू के साथ खांसी की शिकायत है। यह खांसी 4 हफ्तों या कहें 1 महीने से बनी हुई है। डॉक्टरों ने आगे बताया कि इनमें ज्यादतर मरीजों के फेफड़ों, खून और एक्स-रे टेस्ट में सबकुछ साधारण ही है। फिर इस खांसी का कारण क्या है? डॉक्टरों ने बताया कि यह खांसी हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों, गैस्ट्रिक एसिडिटी, एलर्जी और अस्थमा के चलते भी लोगों को यह समस्या हो सकती है। जेनेटिक के चलते भी हो सकती है समस्या ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि जिन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं है वे 1 से 2 हफ्ते में ठीक हो जा रहे हैं। लेकिन कुछ केस में खांसी लंबे समय तक बनी हुई है। देखने पर पता चलता है कि खांसी के लक्षण कुछ-कुठ अस्थमा जैसे हैं। और जांच करने पर पता चला कि ऐसे मरीजों के परिवार में अस्थमा की शिकायत है। जिस वजह से यह जेनेटिक कारणों से इन मरीजों के अंदर भी आ गया है। PSRI इंस्टिट्यूट में चेयरमैन के पद पर कार्यरत डॉ. जीसी खिलनानी ने बताया कि अगर व्यक्ति के थूक में पीला, हरापन या खून दिखाई दे तो अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे बताया कि अगर व्यक्ति को लंबे समय तक बुखार के साथ शाम के समय थकावट, रात में पसीना आना भी खतरे की घंटी है। जीसी खिलनानी ने आगे हिदायत देते हए बताया कि ऐसी स्थिति में अगर आप खुद से दवाइयां ले रहे हैं तो उसके लिए भी पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लीजिए। लोग अक्सर बुखार या सूखी खांसी की शिकायत पर एंटीबयोटिक, कॉस्टिकोस्टेरॉयड और इनहेलर भी ले लेते हैं। डॉक्टर विकास मौर्या ने बताया कि पहले ये सभी लक्षण कोरोना के माने जाते थे। लेकिन दूसरी सांस संबंधी समस्याएं जैसे इंफ्लुएंजा H3N2, स्वाइन फ्लू, या दूसरी बीमारियां सामने आने लगी हैं। इसमें मरीज बुखार से तो निपट लेता है लेकिन लंबे समय तक आने वाली खांसी उसे परेशान कर रही है। क्या करें, क्या न करेंलंबे समय तक खांसी या सांस संबंधी समस्याओं को देखते हुए आपको कुछ चीजें करनी चाहिए और कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिससे आपको बचने की जरूरत है। -फ्लू, इंफ्लुएंजा या किसी भी बिमारी से पीड़ित होने पर आपको एंटीबायोटिक का गलत इस्तेमाल नहीं करना है। -जितना हो सके गर्म पेय पदार्थ लेने की कोशिश करें। इससे आप डिहाइड्रेशन के शिकार नहीं होंगे। -जब भी बाहर या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निकलें तो मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा परेशान करने वाले धुएं से दूर रहें। -अगर हो सके तो इंडोर एयर फिल्टर या प्यूरीफायर का उपयोग करें। – हो सके तो नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें। -कभी भी इन बीमारियों को ठीक करने के लिए खुद से बिना डॉक्ट की सलाह के दवाईयां न लें। ॉ-यह निश्चित करें कि आपको फ्लू और निमोनिया की वैक्सीन लग चुकी हो। -अगर आपकी खांसी लंबे समय तक बनी हुई है तो बिना लापरवाही करते हुए तुरंत किसी डॉक्टर से परामर्श लें।