‘गया जमाना, जब 4 बीवियां रखेंगे और 16 बच्चे पैदा करेंगे’, BJP MLA ने दी मुसलमानों को परिवार नियोजन की सलाह

बालाघाट: मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष ने बालाघाट के लालबर्रा में मीडिया के बात करते हुए कि हम बिना भेदभाव के मुसलमानों से रिश्ता निभाते हैं। अगर हम आपका सम्मान करते हैं तो आपको भी हमारा सम्मान करना होगा। हम परिवार नियोजन करते हैं तो आपको भी परिवार नियोजन करना चाहिए। वो जमाना चला गया जब चार बीवियां रखेंगे और सौलह बच्चे पैदा करेंगे। दरअसल बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ नगर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दो टूक कह दिया वे मुसलमानों से भी बिना भेदभाव के रिश्ता निभाते हैं। एक बीवी से अधिक रखेगा उसकी ‘मौत’ पक्कीवहीं एक गीत का अंतरा गाते हुए गौरीशंकर ने कहा कि हिंदू बनेंगे ना मुसलमान बनेंगे इंसान की औलाद है, इंसान बनेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम आपका सम्मान करते हैं तो आपको भी हमारा सम्मान करना होगा। हम परिवार नियोजन करते हैं तो आपको भी परिवार नियोजन करना चाहिए। गया वो जमाना जब चार बीवियां रखें और सोलहा बच्चे पैदा करें। अब तो एक बीवी से अधिक रखेगा उसकी ‘मौत’ पक्की है। उन्होंने पत्रकारों से मजाक करते हुए कहा कि आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो एक से अधिक शादी कर के देख लो।बीजेपी विधायक ने पहले की अपील, फिर उड़ाया मजाकबीजेपी विधायक ने अपील करते हुए कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से भी अपील करता हूं कि आप भी परिवार नियोजन करें और भारत की जनसंख्या को नियत्रंण रखने में सहयोग दें। वहीं समुदाय विशेष का मजाक उड़ाते हुए बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमें हनुमान मंदिर जाने से मना करते हो और मज़ार पर बुलाते हो। ताबीज बांटते तो और कहते हो मजार पर जाओ। इन ताबीज बांटने वालों से सावधान रहो। मस्जिद के सामने बाजा नहीं बजाने देते और माइक से रोज सुबह उठकर कहते हो अल्लाह ओ अकबर। हमने तो कभी ये नहीं कहा कि तुम क्यों सुबह उठकर अल्लाह ओ कबर कहते हो।