शिवसेना नेता उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने रविवार को मुंबई में एक जनसभा की है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और शिंदे गुट पर जमकर प्रहार किया है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे राज्यव्यापी पदाधिकारी शिविर 2023 सत्र 2 मुंबई में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वो केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर रहे। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने वर्ली के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉम्प्लेक्स में चल रहे एक कैंप में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को सत्ता का मजा दिखाना है तो मणिपुर में दिखाइए।” उद्धव ठाकरे ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है। मुझे एक बात का गुस्सा आता है, शीर्ष नेता अपने घरों में आक्रामक हैं, वे आते हैं और हमारे घरों को नष्ट कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर आग की ज्वाला में जल रहा है। यहां अमित शाह की इज्जत नहीं है। वहां जाकर भी वो कुछ नहीं कर सके। मोदी अमेरिका का दौरा करने को तैयार है मगर मणिपुर जाने के लिए उनके पास समय नहीं है। विश्वगुरु अमेरिका जाकर वो अपना ज्ञान बाटेंगे। मगर मणिपुर जो भारत का हिस्स है वहां उनके पास जाने का समय नहीं है। केंद्र सरकार को मणिपुर को शांत करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनके कदमों की वजह से कांग्रेस पार्टी के साथ आए है। अडानी के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उनके होश उड़ते है। धारा 370 हटाए जाने के मौके पर भी शिवसेना ने बीजेपी का समर्थन किया था। मगर धारा 370 हटाए जाने के बाद भी कश्मीर में चुनाव नहीं हुए है। हिंदू सुरक्षित अब भी वहां नहीं है।