आज खुल रहा Go Digit का IPO, 10 रुपए फेस वैल्यू का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये

नई दिल्ली: बेंगलुरु की इंश्योरेंस स्टार्टअप गो डिजिट (Go Digit) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इसमें क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी निवेश है। इस पर 17 मई तक बोली लगाई जा सकती है। इसका साइज 2,614.65 करोड़ रुपये है। इसमें 1,125.00 करोड़ रुपये के 41.4 मिलियन नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ऑफ फॉर सेल के जरिए 1,489.65 रुपये के 54.8 मिलियन शेयर जारी किए जाएंगे।

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,176.59 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि एकंर निवेशकों को 272 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,32,57,009 इक्विटी शेयर आवंटित किए। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये तय किया है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ का लॉट साइज 55 इक्विटी शेयरों का है। इसके बाद 55 इक्विटी शेयरों के गुणक में निवेश किया जा सकता है।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आईपीओ में कम से कम 75% शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% से अधिक और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व किए हैं। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।

क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2020 में कंपनी के 266,667 शेयर दो करोड़ रुपये में लिए थे। यह खरीदारी 75 रुपये प्रति शेयर का भाव पर की गई थी। उनकी पत्नी और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए इस कंपनी में 50 लाख रुपये का निवेश किया है। उन्हें भी प्रति शेयर 75 रुपये के भाव पर शेयर मिले थे। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक गो डिजिट का फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले नौ महीने का नेट प्रॉफिट 1,290 करोड़ रुपये रहा जो फाइनेंशियल ईयर 2023 में 100.21 करोड़ रुपये था।

जनरल इंश्योरेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी गो डिजिट का ग्रे मार्केट में प्रीमियम कोई खास नहीं है। कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 47 रुपये यानी 17.28 परसेंट प्रीमियम के साथ 319 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ के लिए 21 मई को अलॉटमेंट किए जाने की उम्मीद है। इसमें अनसक्सेफुल इन्वेस्टर्स को 22 मई को रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा और शेयर आवंटियों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। रिफंड के बाद 23 मई को बीएसई और एनएसई पर शेयर के सूचीबद्ध होने की संभावना है।