मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में सैंकड़ों युवाओं ने पुलिस के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. जहां थाना परसिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया. दरअसल, पुलिस ने छेड़छाड़ की शिकार हुई युवती की शिकायत दर्ज नही की, जिससे नाराज सैकड़ों युवाओं और महिलाओं ने एसपी ऑफिस में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए धरना – प्रदर्शन किया.जो लगभग तीन घंटे तक चला. जहां पर पुलिस कार्रवाई के प्रति अपना विरोध जताते हुए युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करने की मांग की. हालांकि, बाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर लोग शांत हुए.
दरअसल, खंडवा शहर के पदम नगर थाना क्षेत्र के पदम कुंड वार्ड का है. जहां मंगलवार रात क्षेत्र की एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं, इलाके की 28 साल की लड़की ने बताया कि जब वह घर जा थी तो रास्ते में कुछ लड़कों ने उसे रोका और छेड़छाड़ की. विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. वहां से निकलकर घर पहुंची लड़की ने परिवार को सूचना दी.
जानिए क्या है मामला?
वहीं, छेड़छाड़ करने वालों से पूछताछ करने पहुंचे लड़की के भाई को कुछ युवक मारने दौड़े. तो वह जान बचाकर भागा. जिसका पीछा कर रहे मुस्लिम लड़का रोड के पास एक नाली में गिर गए,जिससे उन्हें चोट आई. छेड़छाड़ की बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इलाकेर में तनाव फैल गया. हालांकि, सुरक्षा के नजरिए से घटना स्थल सहित आस-पास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
इस मामले को लेकर छेड़छाड़ की शिकार हुई लड़की शिकायत दर्ज करवाने पदम नगर थाना पहुंची. तो दूसरा पक्ष भी थाने पहुच गया. जिसमें शिरीन, रानी, शोएब व आवेश व अप्पी समेत अन्य लोग थाने पहुंचे. उन्होंने बताया वे घायल है. किसी के सिर में चोट आई है तो किसी के पैर में लगी है.
मुस्लिम बोले- पुराने विवाद को दिया जा रहा नया रंग
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि पुराने विवाद को नया रंग दिया जा रहा है. पुराने विवाद को लेकर आज फिर बहस हो गई।. तो उनके घर में घुसकर मारपीट की गई. छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई . बात इतनी बढ़ गई कि मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. पुलिस फोर्स ने सख्ती करते हुए लोगों को थाने से बाहर किया.
हिंदू संगठन ने पीड़ित लड़की की शिकायत दर्ज करने की मांग की
इस दौरान भीड़ के दबाव में आकर पुलिस ने मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की शिकायत तो दर्ज कर ली. लेकिन लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नही की, जिससे हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए. महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालिवाल, हिन्दू जागरण मंच से डॉ अनिश अरझरे, माधव झा , अमित जैन के नेतृत्व में सैकड़ों युवक , युवती और महिलाएं बड़ाबम चौराहे पर एकत्र हो गए. जिन्होंने तीन घंटे तक एसपी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित लड़की की शिकायत दर्ज करने की मांग की.
लड़की की FIR होगी दर्ज, आश्वाशन मिलने पर लोग हुए शांत
ऐसे में विरोध और नारेबाजी से जब बात नही बनी तो महिलाए एसपी ऑफिस में और युवा वर्ग सड़क पर बैठ गया. जहां सभी ने एक सुर में हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरु कर दिया. यह सब देख सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए. जिससे रास्ता भी जाम हो गया.आखिरकार एसपी पूनम यादव ने हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की लड़की की शिकायत दर्ज की जाएगी. तब कही जाकर धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ .