पटना : ‘ऐ सुनिए फोन खोलिए… वीडियो कैसे बनाए, जब पैसा ले लिए तो वीडियो क्यों बनाए।’ ट्रैफिक पुलिसकर्मी से एक लड़की की भिड़ंत का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ये हंगामा कहीं और का नहीं बिहार की राजधानी पटना का है। बताया जा रहा कि चालान काटने को लेकर ये हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया। जिसमें कुछ समय के लिए भारी भीड़ जुट गई। जिस तरह से लड़की ने अपनी बात रखी खुद चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ही सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। लड़की का बस यही कहना था कि मेरा वीडियो डिलीट करो। अब पूरा हंगामा हुआ क्यों बताते हैं आगे।ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ी लड़कीपटना में ये हाई वोल्टेज ड्रामा उस समय सामने आया जब एक लड़की का चालान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कर दिया। बताया जा रहा कि लड़की सीट बेल्ट नहीं लगाया था। ट्रैफिक पुलिस अफसर ने लड़की का चालान काटा। यहां तक तो ठीक था। हालांकि, वायरल वीडियो में नजर आ रहा कि लड़की ट्रैफिक पुलिसकर्मी से वीडियो को डिलीट करने की बात कर रही। कहा जा रहा कि चालान के बाद लड़की का वीडियो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बना लिया। इसी को लेकर हंगामा बढ़ गया।’वीडियो डिलीट करो’ इसी पर बवालपूरा मामला पटना के बोरिंग रोड चौराहे का है, जहां लड़की ने गाड़ी चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इसी को लेकर पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। लड़की का कहना है कि चालान काटने पर उन्होंने पैसे दे दिए। हालांकि, उसका आरोप था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने लड़की का वीडिओ भी बनाया। लड़की और उसके साथ आए लोगों की नाराजगी इसी बात को लेकर थी कि आखिर वीडियो क्यों बनाया गया।पुलिसवाला ही आया बैकफुट परइसी के बाद लड़की और उसके साथ आए लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के अफसर से वीडियो डिलीट करने की डिमांड की। काफी देर तक हंगामा होते रहा। बाद में पुलिस वाले ने काफी समझाने की कोशिश भी की और हाथ भी जोड़ता रहा लेकिन लड़की कहां रुकने वाली थी। पुलिस चेक पोस्ट के अंदर घुस के खूब हंगामा किया। काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वीडियो देखकर आप समझ गए होंगे कैसे एक चालान के बाद रोड पर जोरदार हंगामा नजर आया।