ऑस्ट्रेलिया के सामने ‘स्पिन का भूत’, दिल्ली में निकलेगा कंगारुओं का दम!

रुपेश सिंह, नई दिल्ली: मनोवैज्ञानिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पूरी तरह से हावी हो चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी। आज से शुरू हो रहा मैच चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा। पुजारा ने 2010 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। भारत ने वह मैच जीता था। टीम इंडिया पुजारा के करियर के इस माइलस्टोन मैच को भी यादगार बनाना चाहेगी।दिल्ली की पिच हालांकि सामान्य टेस्ट पिच नजर आ रही है, जहां मुकाबला पांच दिन भी जा सकता है, लेकिन देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर से ‘स्पिन का भूत’ उतरा है या फिर वे इसके खौफ में सरेंडर कर देते हैं। इस टेस्ट से पहले दोनों टीमों के सामने कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ सवाल है, जिनका सही हल उन्हें निकालना होगा। श्रेयस या फिर सूर्या?श्रेयस अय्यर के फिट होकर टीम में वापसी करने के साथ सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली वालों को सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी? नेट्स पर श्रेयस लंबे समय तक बल्लेबाजी भी करते दिखे थे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह दूसरा टेस्ट खेलेंगे कि नहीं। उन्होंने पिछले 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और उनका शरीर पांच दिनों के मैच के लिए फिट है या नहीं यह देखने के बाद कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।शुभमन की मेहनतपिछली सात पारियों में चार शतक (एक दोहरा शतक) जमाने वाले शुभमन गिल फिलहाल टॉप फॉर्म में हैं। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका अंतिम एकादश में ना होना क्रिकेट फैंस को खल रहा है। दूसरी ओर केएल राहुल बुरे दौर से गुजर रहे हैं। साल 2022 से केएल राहुल ने टेस्ट में 9 पारियां खेली हैं और 17.44 के औसत से सिर्फ 157 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। ऐसे में क्या शुभमन को एंट्री मिलेगा या फिर राहुल को एक और अंतिम मौका मिलेगा, यह देखना होगा।कोहली से उम्मीदटेस्ट में विराट ने अपना पिछला शतक करीब तीन साल पहले कोलकाता में पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था। उसके बाद से उन्होंने 21 टेस्ट खेले हैं और 36 इनिंग्स में सिर्फ छह हाफ सेंचुरी लगाई है, जिसमें 79 रन उनका हाईएस्ट रहा है। दिल्ली उनका होम ग्राउंड है। इस मैदान पर उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में दिल्ली विराट से एक यादगार पारी की उम्मीद लगाए बैठे होंगे।मेहमान भी करेंगे बदलावऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी को बेताब होगी और इसके लिए वह अपनी रणनीति बदल सकते हैं। नागपुर में उनके स्पिनर्स नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहां उन्हें तीसरे स्पिनर की कमी महसूस हुई थी, जिसे वे दिल्ली में पूरा करना चाहेंगे। दिल्ली में वे अपनी बोलिंग अटैक में तीसरा स्पिनर भी जोड़ सकते हैं। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन दोनों के मैच फिट हैं।IND vs AUS टेस्ट रैंकिंग्सऑस्ट्रेलिया – 1भारत – 2IND vs AUS आमने-सामनेकुल टेस्ट – 103भारत जीता – 31ऑस्ट्रेलिया जीता – 43ड्रॉ – 28टाई – 1IND vs AUS पिच और मौसमदिल्ली की पिच अमूमन थोड़ी धीमी रहती है और इस बार भी इसका व्यवहार कुछ वैसा ही रहेगा। शुरुआती दिन पेस का थोड़ा महत्व रहेगा लेकिन गुजरते समय के साथ स्पिनर्स दोनों छोर से लगातार अटैक पर रहेंगे। मौसम साफ और सुहाना रहेगा।संभावित प्लेइंग XIभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराजऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोननंबर्स गेम:4 टेस्ट मैच खेले हैं रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक दिल्ली में और तीन बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है7 टेस्ट मैच टीम इंडिया ने पारी से जीते हैं साल 2019 से लेकर अभी तक। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान पांच टेस्ट पारी से जीते हैं। इस मालमे में न्यूजीलैंड (9) टॉप पर है