अडानी के शेयरों में 60 फीसदी तक की आ चुकी है गिरावट
अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के कई शेयर 60 फीसदी तक नीचे जा चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में इसी वजह से गौतम अडानी सीधे 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल यानी 2023 की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति 59.2 अरब डॉलर कम होकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। एक सप्ताह में ही अडानी को 52 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है। पिछले साल की बात करें तो दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में केवल दो भारतीयों की दौलत बढ़ी थी। इसमें गौतम अडानी और मुकेश अंबानी शामिल थे। अडानी कमाई के मामले में नंबर एक पर रहे थे। एलन मस्क और जेफ बेसोस समेत अमेरिकी अरबपतियों के लिए साल 2022 अच्छा साबित नहीं हुआ था। हालांकि अब इनके लिए अच्छे दिन शुरू हो गए हैं और गौतम अडानी के खराब दिन चल रहे हैं।
कौन है पहले नंबर पर
साल 2023 की बात करें तो एलन मस्क ने अब तक 36.5 अरब डॉलर की कमाई की है। कमाई के मामले में पहले नंबर पर हैं। बनॉर्ड अर्नाल्ट 30.7 अरब डॉलर और जेफ बेजोस 29.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ बढ़ा चुके हैं। मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति भी 24.1 अरब डॉलर पिछले एक महीने में बढ़ी है। बनॉर्ड अर्नाल्ट अब अमीरों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि फोर्ब्स की सूची में गौतम अडानी को नेटवर्थ के मामले में 17वें स्थान पर दिखाया गया है। इस सूची के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ 64.2 बिलियन डॉलर बताई गई है। इधर गौतम अडानी समूह ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ भी वापस ले लिया है। अडानी ने खुद बयान जारी कर निवेशकों को ग्रुप में भरोसा बनाए रखने की अपील की है।