BHU में IIT की छात्रा से बदसलूकी के बाद बंद रहे गेट, ज्ञानवापी मामले में ASI को मिली मोहलत, हर अपडेट

वाराणसी: BHU कैंपस में बुधवार की देर रात दोस्‍त के साथ टहलने निकली IIT की छात्रा से बुलेट सवार तीन युवकों ने जबरदस्‍ती की। आरोप है कि युवकों ने गन पॉइंट पर छात्रा से अश्लील हरकत की। उसके पूरे कपड़े उतार दिए। आरोपियों ने इस दौरान उसका मुंह दबाए रखा। इसका विडियो भी बना लिया। इस दौरान छात्रा के दोस्‍त से मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।भयभीत छात्रा ने पास के एक प्रोफेसर के आवास में शरण ली। प्रफेसर ने उसे सुरक्षाकर्मियों तक पहुंचाया। छात्रा की तहरीर पर लंका थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए बीएचयू परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्‍ण विश्‍वेश की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय देने की भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (ASI) की अर्जी को मंजूर कर लिया है। अदालत ने ASI को 15 दिन का समय देते हुए रिपोर्ट पेश करने के लिए 17 नवंबर की तारीख तय की है।गुरुवार को ASI ने अर्जी देकर अदालत को बताया कि ज्ञानवापी में सर्वे का काम पूरा हो गया है, लेकिन विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार करने में समय लगेगा। इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति नहीं की गई। अदालत ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक पखवारे का समय देने की ASI को मांग को मंजूर कर लिया।