आगरा: दो दोस्तों ने अपने दोस्त को शराब पिलाने की ऐसी शर्त लगा डाली कि चंद मिनटों में ही उसकी सांसे थम गईं। इतना ही नहीं उसकी मौत के बाद उसकी जेब में रखे रुपये आपस में बांट लिए और मौके से चंपत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर परिवारजनों से उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। युवक की मौत का कारण जानने के लिए मृतक का बिसरा सुरक्षित कर लिया है।मामला आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का है। मृतक के भाई सुखवीर ने बताया कि 8 फरवरी को उसके भाई जयसिंह पुत्र चरण सिंह निवासी धांधुपुरा को उसके दो दोस्त भोला और केशव ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर देशी शराब के पिला दिए। जयसिंह को शराब इस तरह से पिलाई गई कि उसकी तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपये भी निकाल लिए। जिन्हें केशव और भोला ने आपस में बांट लिए थे।साजिश के तहत बताई हत्यामृतक के भाई सुखवीर ने बताया कि उसका भाई जयसिंह ई रिक्शा चलाता था। गाड़ी की किस्त जमा कराने के लिए वह अपने घर से 60 हजार रुपये लेकर निकला था। रास्ते में उसे केशव और भोला मिल गए। दोनों ने ताजगंज के शिल्पग्राम पार्किंग के पास जबरदस्ती से शराब पिलाई थी। जिसकी जानकारी उसे प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे दी थी। उसने बताया कि कुछ समय पहले केशव से उसके भाई का झगड़ा हो गया था। इसका बदला लेने के लिए उसके भाई को मार डाला है।दोनों आरोपी भेजे जेलसुखवीर ने बताया कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने भोला और केशव को हिरासत में ले लिया था। दो दिनों तक उन्हें कस्टडी में रखा गया। 11 फरवरी को पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयसिंह को अत्यधिक शराब पिलाई गई थी। अब शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया गया है। इसकी जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। मौत का कारण जांच रिपोर्ट के बाद पता चल जाएगा।