घर से गायब रहने पर भड़का पिता, बेटे को नंगा कर रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर बिठा दिया

हरदोई: घर से गायब रहने पर एक पिता ने अपने बेटे को नंगा कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर बैठा दिया और खुद दूर जाकर बैठ गया। इस दौरान सामने से एक ट्रेन तेजी से आ रही होती है, तभी वहां लड़के की बहन आ जाती है और अपने पिता को समझाते हुए छोटे भाई को ट्रैक से हटवाती है। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जीआरपी जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरदोई रेलवे स्टेशन के पास सीतापुर ओवरब्रिज के नीचे का बताया जा रहा है। ओवर ब्रिज के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने इस मासूम बच्चे के हाथ पैर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर रेल ट्रैक के बीच बैठाया था। घर देर से पहुंचा थाबताया जा रहा है कि किशोर रविवार सुबह घर से निकला था और देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसे खोजना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। रात करीब 11 बजे बच्चा अपने आप घर पहुंचा था। गुस्साए पिता उसे रेलवे ट्रैक पर ले गया, वहां बच्चे के कपड़े उतरवाए और फिर उसे प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर बैठा दिया और खुद भी ट्रैक के किनारे बैठ गया।सामने से आ रही थी ट्रेन, तभी बहन ने बचा लियावायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है एक लड़की जो बच्चे की बहन है, वहां आती है और वह अपने पिता को समझाने का प्रयास करते हुए कहती है कि अभी कोई हादसा हो जाए तो। इसके बाद उसका पिता कहता है कि हम तो यहां बैठे हुए हैं, तभी सामने से ट्रेन आती हुई दिखाई पड़ती है और बच्चे की बहन एक बार फिर कहती है कि सामने से ट्रेन आ रही है, इसको उठाओ, जिसके बाद पिता उसे उठाता है और कुछ दूर ले जाकर उसे बैठा देता है और खुद भी वहीं बैठ जाता है। लोग बनाते रहे वीडियो पर किसी नहीं की मददइस पूरी घटना के दौरान वहां पर काफी लोग जमा हो गए और कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। हैरानी की बात यह रही कि बच्चे को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया और ना ही किसी ने बच्चे के पिता को समझाने की कोशिश की। हां इतना जरूर कि लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।