फल-सब्जियां महंगे होंगे, ट्रेनें और बसें प्रभावित, किसान आंदोलन का मेरठ, नोएडा समेत वेस्‍ट यूपी पर दिखेगा असर

मेरठ: हरियाणा, पंजाब के किसानों () के 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन का असर वेस्ट यूपी में भी दिखने लगा है। सब्जी,फलों की आवक प्रभावित होने और उनके भाव बढ़ने का खतरा मंडराने लगा हैं। रेल और सड़क परिवहन पर असर शुरू हो गया है। बिजनौर में आंदोलन को समर्थन और दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले बीकेयू तोमर के जिला अध्यक्ष विपिन तोमर को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्गों पर पुलिस किसानों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही है। मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बुधवार को बताया का कहना है कि वेस्ट यूपी की मंडियों में टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, ब्रॉकली, कमल ककड़ी, मशरूम, फ्रेंचबीन आदि सब्जियां दिल्ली मंडियों से आती हैं। अगर आंदोलन लंबा खिंचा तब महंगाई बढ़ेगी।रोकी जा रही बसें, इंटरसिटी रद्दमेरठ से दिल्ली जाने वाली बसों को आनंद विहार पर रोका जा रहा है। एक्सप्रेसवे से जाने वाली लंबी दूरी की बसों को सराय काले खां तक चलाया जा रहा है। करनाल जाने वाली बसों को पानीपत से वापस भेजा जा रहा है। किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने जालंधर से दिल्ली के बीच चलने वाली जालंधर इंटरसिटी को रद्द किया जा चुका है। मंडी में फलों और सब्जियों की आवक भी घटने लगी है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के आसपास के जिलों में फल और सब्जियों की बड़ी खेप दिल्ली की मंडियों से आती है। पंजाब से किन्नू आदि फलों की आवक है। मंगलवार शाम तक मंडियों में फल और सब्जियों की आवक पर असर नहीं पड़ा, लेकिन दिल्ली के आसपास के मार्ग बंद होने से फल व सब्जियों की आवक कम हो गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि और कम होने से महंगाई बढ़ेगी।किसान नेता को पुलिस ने किया नजरबंदहरियाणा पंजाब के समर्थन कर दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले बीकेयू तोमर के बिजनौर के जिलाध्यक्ष विपिन तोमर को पुलिस ने बुधवार की सुबह की नजरबंद कर दिया। दरअसल, एमएसपी, कर्ज माफी आदि 12 मांगों को लेकर दिल्ली जाने वाले पंजाब के किसानों को बॉर्डर पर रोकने और झड़प होने के बाद उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष विपिन तोमर ने दिल्ली जाने की घोषणा की थी। संगठन के पदाधिकारी दिल्ली जाने के लिए बुधवार को बिजनौर के नजीबाबाद में एकत्र हो गए थे। पुलिस ने किसान नेताओं को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया।