मुंबई: भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर हमेशा-हमेशा के लिए अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के हो गए। महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से 27 फरवरी की शाम इस कपल की शादी हुई। शादी के कई फोटोज और वीडियोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। शार्दुल ने क्रीम कलर की शेरवानी तो मिताली लाल लहंगा पहनी थीं। इससे पहले संगीत और हल्दी की रस्मों में भी जमकर धमाल मचा था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिनर युजवेंद्र चहल हर प्रोग्राम की शान बढ़ाते नजर आए थे।शार्दुल और मिताली की सगाई 29 नवंबर 2021 को हुई थी, ऐसे में एक साल से भी ज्यादा वक्त के इंतजार के बाद दोनों ने सात फेरे ले ही लिए। बताते चलें कि केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद शार्दुल साल 2023 में शादी करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की क्रिकेटिंग वर्ल्ड में अलग पहचान हैं तो उनकी पत्नी मिताली पारुलकर भी किसी से कम नहीं। मिताली लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करती। यही वजह है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक नहीं है, उनके इंस्टाग्राम पर भी पांच हजार से कम फॉलोअर्स हैं। अदिति एक बिजनेसवुमेन हैं, उनका बेकिंग का बिजनेस है। मुंबई के करीब ठाणे में वह ‘ऑल द जैज’ नाम की बेकरी चलाती हैं। शार्दुल का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से खेले जानी वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में हुआ है। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे। इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से दम दिखाते नजर आएंगे, उन्हें केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है।