सीएम-मंत्री से लेकर BJP के बड़े-बडे़ नेता मेयर-पार्षद के लिए मांगेंगे वोट, योगी आज से शुरू करेंगे अभियान

अभय सिंह, लखनऊः उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भी निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी मिशन को फतह करने के लिए यूपी सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेतागण प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे। बीजेपी के फायरब्रांड नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम योगी सहारनपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के साथ ही शामली और अमरोहा में भी बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में प्रचार के लिए बनवाए गए रथ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस चुनाव प्रचार में यूपी सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिये जनसभा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गाजियाबाद में जनसभा को सम्बोधित कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि सीएम योगी सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद सहारनपुर पहुंचेंगे, जहां वो सहारनपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी डा. अजय कुमार के पक्ष में जनता से वोट की अपील करते हुए महाराज सिंह डिग्री कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी शामली के लिये रवाना हो जाएंगे। दोपहर एक बजे के बाद शामली पहुंचेगे। शामली में बी.बी. इंटर कालेज में जनसभा सम्बोधित करेंगे। वही 3 बजे के बाद सीएम अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशी शशि जैन के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।इसके अलावा इस नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के लिये सरकार के अन्य मंत्री व पार्टी के पदाधिकारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के लिये वोट की अपील करेंगे। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कानपुर और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह मेरठ में बीजेपी उम्मीदवार के लिये वोटों की अपील करेंगे। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।