नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हैं। साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स हमेशा से आईपीएल का अहम हिस्सा रहे हैं। जैक्स कैलिस, ग्रीम स्मिथ, डेल स्टेन सरीखे कई दिग्गज प्रोटीज प्लेयर्स ने टूर्नामेंट की रौनक बढ़ाई है। इस आर्टिकल में हम मौजूदा सीजन के उन 5 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर नजर रखेंगे, जो अपनी-अपनी टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं।ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs)साउथ अफ्रीका का यह यंग टैलेंट, जो पहले भी कई बार इंटरनेशनल स्टेज में प्रभावित कर चुका है। स्टब्स एक शानदार टैलेंट हैं। बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत रखते हैं। पिछले साल बीच टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills Injury) के इंजर्ड होने के बाद मुंबई इंडियंस ने इस 22 वर्षीय विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा था।डेविड मिलर (David Miller)मिडिल ऑर्डर के हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज लगातार कई साल से आईपीएल में बढ़िया करते आ रहे हैं। उनके पास अनुभव का खजाना है। पहली बार 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से खेलने वाले मिलर ने पिछले साल यानी 2022 में गुजरात टाइटंस को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मिलर बीच के ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं।ऐडन मार्करम (Aiden Markram)कुछ ही समय में ऐडन मार्करम टी-20 क्रिकेट का बड़ा नाम बन चुके हैं। SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को चैंपियन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी आईपीएल टीम का कप्तान बना दिया। अब वह इस सीजन में अपनी टीम की किस्मत बदलने के लिए उत्सुक होंगे। मार्करम इस फॉर्मेट में अपनी शक्तिशाली हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया है।क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक ओनर्स में होता है। डिकॉक टॉप ऑर्डर में पावरप्ले के दौरान गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। उनके पास अच्छी तकनीक है। पेसर्स के साथ-साथ स्पिनर्स को भी बढ़िया खेलते हैं। डि कॉक आईपीएल में लगातार बढ़िया खेलते आए हैं। मेगा ऑक्शन में नई टीम लखनऊ फ्रैंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोडा़ है।डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)बेबी एबी के नाम से मशहूर हो चुके डेवाल्ड ब्रेविस पर मुंबई इंडियंस ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया था। महज 20 साल के ब्रेविस राइट हैंड के बल्लेबाज और लेग ब्रेक बोलर हैं। ब्रेविस बॉल को स्टेडियम के बाहर भेजने की काबिलियत रखते हैं। हाल में खत्म हुई SA20 में डेवाल्ड ने बढ़िया खेल दिखाया था। टाइटंस की ओर से ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 57 बॉल में 162 रन कूट दिए थे। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 13 छक्के जमाए थे।