ओसीआई कार्ड पर विवाद के बाद फ्रांसीसी पत्रकार ने भारत छोड़ा

फ्रांसीसी पत्रकार वेनेसा डौगनैक ने शनिवार को यह कहते हुए भारत छोड़ दिया कि वह अपने प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) कार्ड रद्द करने के संबंध में सरकार द्वारा जारी नोटिस के मद्देनजर शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया के नतीजे का इंतजार नहीं कर सकतीं।
फ्रांसीसी प्रकाशन ‘ला क्रॉइक्स’ और ‘ले प्वाइंट’, स्विस अखबार ‘ले टेम्प्स’ और बेल्जियम के अखबार ‘ले सोइर’ की दक्षिण एशिया संवाददाता डौगनैक ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, मैं भारत छोड़ रही हूं, वह देश जहां मैं 25 साल पहले एक छात्रा के रूप में आई थी, और जहां मैंने एक पत्रकार के रूप में 23 साल तक काम किया। वह स्थान जहां मैंने शादी की, अपने बेटे का पालन-पोषण किया और जिसे मैं अपना घर कहती हूं।’’
पिछले महीने, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने डौगनैक को एक नोटिस भेजकर पूछा था कि उनका ओसीआई कार्ड क्यों रद्द नहीं किया जाना चाहिए।
एफआरआरओ ने यह दावा करते हुए नोटिस भेजा था कि वह ‘‘नागरिकता अधिनियम 1955 और उसके तहत जारी नियमों के तहत आवश्यक किसी विशेष अनुमति के बिना पत्रकारिता गतिविधियां कर रही थीं।