कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

-एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश पर सीओ बिलारी करेंगे जांच
Moradabad , 13 मार्च . जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी युवक ने Wednesday को वरिष्ठ Police अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र के एक युवक ने उसकी कनाडा में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए. मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने Police क्षेत्राधिकारी बिलारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए.
कुंदरकी क्षेत्र निवासी मुदस्सिर ने एसएसपी को बताया कि छह माह पूर्व थाना भगतपुर क्षेत्र के युवक से उसकी मुलाकात हुई. उसने उससे अपनी नौकरी लगवाने के लिए कहा था. कुछ समय बाद आरोपित युवक ने उससे कहा कि वह कनाडा में उसे इलेक्ट्रीशियन की नौकरी दिला देगा, जहां वेतन के रूप में 35 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. इसके बाद पीड़ित ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए. तीन माह का समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी तो पैसे की डिमांड की. इस पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली है.
/आकाश