बिना इंजन के रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी ट्रेन की चार बोगियां, देखिए कैसे मच गया हड़कंप

साहेबगंज: क्या आपने कभी देखा या सुना है कि कोई ट्रेन बिना इंजन और लोको पायलट (Jharkhand Railway News) के ही अचानक चल पड़े? सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा कि ऐसा ही चौंकाने वाला मामला झारखंड के साहेबगंज में सामने आया है। यहां खड़ी ट्रेन की चार बोगियां बिना इंजन के ही पटरियों पर दौड़ने लगी। यही नहीं इसमें मालगाड़ी का एक डिब्बा भी लगा हुआ था। बिना इंजन के ट्रेन जैसे ट्रैक पर चलने लगी तो वहां हंगामा मच गया। इस मामले अभी तक रेलवे अधिकारियों की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।बिना इंजन दौड़ी ट्रेन!पूरा मामला झारखंड के साहेबगंज स्थित बरहरवा का है। मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बरहरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बिना इंजन के चलती नजर आई। बताया जा रहा कि दिग्घी मुख्य मार्ग होते हुए बिंदुधाम तक रैक लोडिंग करने के लिए लाइन बिछाई गई थी। उसी रेलवे लाइन पर अचानक से एक ट्रेन बिना इंजन के दौड़ पड़ी। रेलवे विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। टल गया बड़ा हादसादिग्घी मेन रूट पर कई साल से ट्रेनों की आवाजाही चल रही। लेकिन यहां रेलवे फाटक नहीं है। लोगों की वर्षों से यह मांग रही है कि दिग्घी रेलवे मुख्य मार्ग पर फाटक लगाया जाए, लेकिन आजतक यह कार्य नहीं हुआ। इसी बीच चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया कि रैक लोडिंग साइड से बिना इंजन की ट्रेन पटरी पर चली आ रही थी। अगर इस वक्त कोई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म पर पहले से खड़ी रहती या कोई ट्रेन उसी वक्त आ रही होती तो आज का मंजर क्या होता। यही सोचकर डर लगता है। रेलवे के आलाधिकारियों से शिकायत का प्लानअचानक हुए इस घटनाक्रम और बिना इंजन के ट्रेन की बोगियों को चलने पर हड़कंप मच गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ तो लोगों ने ईश्वर को शुक्रिया कहा। इस मामले में बरहरवा में मौजूद रेलवे अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थतता जताई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है की इस मामले को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। दिग्घी रेलवे मुख्यमार्ग पर फाटक का निर्माण जल्द करवाने की अपील भी की जाएगी।