Assam में एचपीसीएल की पीओएल, एलपीजी परियोजना की आधारशिला रखी गई

असम के चिरांग जिले के कमरडांगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अपनी तरह की पहली संयुक्त पेट्रोलियम, तेल और ल्यूब्रिकेंट (पीओएल) एवं एलपीजी इकाइयों की आधारशिला रखी गई।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद रहे।
बयान के अनुसार, यह परियोजना 540 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार की जा रही है और 78.68 एकड़ क्षेत्र में फैली है।
कंपनी ने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऊर्जा पहुंच बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
बयान में कहा गया है कि ये इकाइयां असम में कम से कम 15 दिनों की ऊर्जा पर्याप्तता सुनिश्चित करेंगी।
यह परियोजना 332 खुदरा दुकानों के मौजूदा नेटवर्क को मजबूत करेगी, साथ ही भावी दुकानों के विकास की योजना भी बनाई जाएगी।
एलपीजी संयंत्र से 78 वितरकों और 9.2 लाख ग्राहकों को निरंतर एलपीजी उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत लगभग सात लाख लाभार्थियों को भी फायदा होगा।