नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने को लेकर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- कभी वंश से आगे नहीं बढ़ी कांग्रेस

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी के नाम बदलने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध के बीच पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और भाजपा सांसद नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी प्रधानमंत्रियों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कभी भी एक वंश से परे नहीं देखने’ के लिए कांग्रेस की खिंचाई की। मोदी सरकार के फैसले की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना का जवाब देते हुए नीरज शेखर ने शुक्रवार को एक ट्विटर थ्रेड में यह टिप्पणी की।इसे भी पढ़ें: Nehru Memorial के नामकरण पर राजनीतिक घमासान जारी, भाजपा बोली- एक परिवार के अलावा कांग्रेस को कुछ नहीं दिखताकांग्रेस की खिंचाईभाजपा सांसद ने यह जानने की कोशिश की कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी के नेता कितनी बार प्रधानमंत्री संग्रहालय में गए हैं, यह स्वीकार करने में उनकी ‘असमर्थता’ कि ‘एक वंश से परे’ लोगों ने राष्ट्र का निर्माण किया है, ‘विकृत’ है और स्पष्ट रूप से निंदा योग्य है। उन्होंने कांग्रेस और उसके ‘शाही वंश’ पर उन पीएम का ‘अपमान’ करने का भी आरोप लगाया।  इसे भी पढ़ें: Nehru Memorial का नाम बदले जाने पर भड़के खड़गे, कहा- जिनका कोई इतिहास नहीं, वे दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैंदिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी (एनएमएमएल) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी’ कर दिया गया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। तीन मूर्ति भवन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक आवास था।