फ्लाइट को भी नहीं बख्शा…. वाराणसी से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की सीट पर मिला पान मसाला थूका बैग

वाराणसीः प्लेन में इन दिनों कई तरह की विचित्र गतिविधियां सामने आ रही हैं। वाराणसी से मुंबई जा रहे एक विमान में यात्री ने एयर सिकनेस बैग में पान मसाला थूककर रख दिया। एक अन्य यात्री ने सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर ट्वीट की है। इसके बाद मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।मामला वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या एसजी-202 का है। एक यात्री इस फ्लाइट में सवार हुआ तो उसने देखा कि एयर सिकनेस बैग में किसी ने पान मसाला थूक कर रख दिया है। यह बैक प्लेन में यात्रियों की सुविधा के लिए रखा जाता है ताकि अगर किसी यात्री को उल्टी आए तो वह इसका इस्तेमाल कर ले। लेकिन यहां तो किसी ने पान मसाला थूककर इस बैग का इस्तेमाल कर लिया। यात्री ने यह बैग देखा तो इसकी तस्वीर खींचकर ट्विटर पर डाल दिया और लिखा कि फ्लाइट एसजी-202 में अभी वाराणसी में चढ़ा और पान-गुटके से भरा बीमारी बैग देखा। मानता हूं कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना पसंद है लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। विमान कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान ऐसा करने पर यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है या उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। फिलहाल मामले में किसी ऐक्शन लिए जाने की जानकारी नहीं है।