
फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अलर्ट जारी करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई। यात्रियों को पैनिक न होने को कहा गया और उन्हें एयरपोर्ट के लॉन्ज में ले जाया गया।
टैक्सीवे पर पार्क करने के निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि अजूर एयर की फ्लाइट जेडएफ 2401 में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था।
सभी को सुरक्षित निकाला गया
सभी 236 यात्रियों और फ्लाइट के पायलट, क्रेबिन क्रू समेत सभी चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाला गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग की गई। एटीएस और एनएसजी की टीमों ने बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू की।
नई दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि मॉस्को से गोवा जाने वाली यह फ्लाइट अजूर एयर की थी। विमान में बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया था।