जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार की रात दो कारों के सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा भिरानी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब पीड़ित हरियाणा से गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे।इसे भी पढ़ें: Supreme Court की 5 जजों की संविधान पीठ का बड़ा फैसला, कहा- रिश्तों में आई दरार नहीं भरती तो रद्द की जा सकती है शादी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि दुर्घटना एक मोड़ पर हुई। रात होने के कारण चालक इस मोड़ को देख नहीं पाए। वे तेज गति से चल रही कारों को समय रहते मोड़ नहीं पाए और कारें सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराईं।
हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं।