मोहाली: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन की ही तरह अपने धमाकेदार फॉर्म में है। इस सीजन में टीम को चार में से तीन मैचों में जीत मिली है। गुजरात की टीम अपना चौथे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में के मैदान पर उतरा था। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी वापसी की। इससे पहले हार्दिक कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। वापसी के साथ ही हार्दिक ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।हालांकि इस दौरान एक खास चीज भूल गए। दरअसल हार्दिक से टॉस के बाद जब प्लेइंग इलेवन के कॉम्बिनेशन के बारे में पूछा गया तो उन्हें उस समय पता ही नहीं था कि उनके अंतिम-11 में कौन-कौन से खिलाड़ी रहेंगे। यह सुनकर प्रजेंटर भी हैरान रह गए।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या से ऐसी भूल हुई है। इससे पहले लीग के शुरुआती मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी हार्दिक अपने अंतिम-11 के बारे में भूल गए थे। सीजन के उस पहले मैच में भी हार्दिक की टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से जीता गुजरातपंजाब के खिलाफ मुकाबले में गुजरात की टीम ने 6 विकेट धमाकेदार जीत हासिल की। मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के दमदार 67 रनों की पारी बदौलत 1 गेंद शेष रहते ही 154 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे नंबर पर आ गई है।केकेआर के खिलाफ मिली टीम को एकमात्र हारइंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने शानदार लय में चल रही है। गुजरात के सामने चैंपियन टीमें भी फिसड्डी साबित हो रही है, लेकिन सीजन-16 में टीम को पहली केकेआर के खिलाफ मिली है। हालांकि इस केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी गुजरात टीम ने अपनी पूरी पकड़ बना रखी थी लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू के लगातार पांच छक्के ने पूरे खेल को बदल दिया।बता दें कि उस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी नहीं कर रहे थे। हार्दिक की जगह राशिद खान ने गुजरात की कमान संभाली थी। इस मैच में हार्दिक ने लगातार तीन गेंद तीन विकेट लेकर हैट्रिक भी अपने नाम किया था लेकिन मैच में केकेआर ने रोमांचक जीत हासिल कर ली थी।