भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन पर ही रोक दिया. मेहमान टीम के दिए लक्ष्य को भारत ने 25 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज अंपायर से भी भिड़ गए.
दरअसल सिराज ने एक ओवरथ्रो पर 4 रन लुटा दिए थे, जिसके बाद वो अंपायर से उलझते हुए नजर अए. बात 48वें ओवर की है, जब संजू सैमसन ने गेंद रोकी और फिर सिराज की तरफ फेंकी. इसके बाद सिराज ने जो किया, उससे हर कोई हैरान रह गया. भारतीय तेज गेंदबाज ने डेविड मिलर को रन आउट करने के इरादे से नॉन स्ट्राइक छोर पर थ्रो मारा, मगर गेंद बेल्स के नहीं लगी और बाउंड्री पर चली गई. जिसके बाद अंपायर ने साउथ अफ्रीका को 4 रन दे दिए.
waah bhai #siraj pic.twitter.com/3uZQ95XjM3
— Cricket fan (@Cricket58214082) October 9, 2022
अंपायर के फैसले से नाखुश सिराज
अंपायर के इस फैसले से सिराज नाखुश नजर आए और वो अंपायर से बहस करते हुए नजर आए. सिराज और अंपायर की बहस में श्रेयस अय्यर भी शामिल हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका के दिए लक्ष्य के जवाब में भारत ने शुरुआती 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे.
अय्यर ने जड़ा नाबाद शतक
शिखर धवन और शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने पारी संभाली. अय्यर ने नाबाद शतक जड़ा. जबकि किशन 7 रन के अंतर से शतक पूरा करने से चूक गए. इनके अलावा संजू सैमसन ने 36 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों ने रोकी रफ्तार
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 79 रन एडन मार्करम ने बनाए. उनके अलावा रीजा हेंडरिक्स ने 74 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की रफ्तार पर डेथ ओवर्स में ब्रेक लगा दिया था. सिराज को 3 सफलता मिली, जबकि वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर को एक- एक सफलता मिली.