प्रयागराज में महाकुंंभ मेला क्षेत्र में दो गाड़ियों में लगी आग, मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज सुबह फिर से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में एक गाड़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। pic.twitter.com/d2PY17ztne— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025

अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, “हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं। यह जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है।”#WATCH प्रयागराज: अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, “हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं। ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है।” https://t.co/ZgermYaYaJ pic.twitter.com/dvIbHxgJWP— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025

एकादशी होने की वजह से महाकुंभ में आज भारी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में सावधानी बरती जा रही है। पिछली आग को देखते हुए कुंभ प्रशासन ने व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आग और दुर्घटनाओं के रोकने के लिए मेले में जगह-जगह पर स्पॉट बनाए हैं। इससे पहले मेला क्षेत्र में टेंटों में भीषण आग लगी थी। आग में दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए थे।