तामुलपुर के घग्राचक में लगी आग, लाखों रुपये की सामग्री का नुकसान

तामुलपुर (असम), 17 मार्च . तामुलपुर जिला मुख्यालय शहर के घग्राचक में बीती रात अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी. आग नरेंद्र मेडिकल स्टोर और एलआईसी प्रीमियम सेंटर में लगी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग सबसे पहले नरेंद्र मेडिकल स्टोर के पीछे लगी. आग पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया गया. अग्निशमन की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते आसपास की कई दुकानों को आग से बचाया जा सका.
/प्रकाश/श्रीप्रकाश