बागेश्वर धाम मामले पर श्याम मानव के खिलाफ दर्ज हो FIR, नहीं तो पहुंचेंगे कोर्ट: BJP विधायक

बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बीजेपी नेताओ का समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश के बीजेपी विधयाक नारायण त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम के महाराज के समर्थन में मोर्चा खोलकर रख दिया है. मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी नेतृत्व में हिन्दू संगठन के लोग भी मैदान में उतरे हैं. नारायण त्रिपाठी ने कहा बागेश्वर धाम महराज धीरेद्र शास्त्री के खिलाफ साजिश और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है. महाराष्ट्र अंधविश्वास उन्मूलन निवारण समिति के अध्यक्ष श्याम मानव के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करे. अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो हम कोर्ट भी जाएंगे.
युवाओं को नहीं पता कि आखिर प्रदर्शन में क्यों आए
वहीं, जब TV9 Bharatvarsh ने इस प्रदर्शन में पहुंचे युवाओं से बातचीत की तो देखा की 99 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं था की आखिर वो क्यों आए हैं. किसी ने कहा हिंदू धर्म खतरे में है इसलिए यहां आए हुए हैं. किसी ने कहा बागेश्वर धाम को गलत कहा है. किसी को नागपुर की समिति का नाम नहीं पता था तो किसी को श्याम मानव का भी नाम नहीं मालूम था.
श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने रखी थी ये शर्त
बता दें कि बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बेहद चर्चा में हैं. महाराष्ट्र की संस्था अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. संस्था चलाने वाले श्याम मानव का कहना है कि बाबा के पास कोई सिद्धी नहीं है. वो लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. श्याम मानव ने बाबा पर ढोंग रचने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी थी कि वो नागपुर में उनके मंच पर आएं और अपना चमात्कार दिखाएं. अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें 30 लाख रुपए दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि स्वयंभू संत बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म में अपनी “चमत्कारी” शक्तियों के साथ सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र स्थित एक संगठन द्वारा नागपुर में एक कार्यक्रम में अपनी शक्तियों का सबूत दिखाने के लिए चुनौती दी गई थी. इसके बाद वह सोशल मीडिया और टीवी न्यूज चैनल्स पर चर्चा का विषय बन गए हैं.