jaipur, 15 मार्च . उप Chief Minister दीया कुमारी ने Rajasthan में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन लागू करने की वित्तीय सहमति प्रदान की है. नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन में पूर्ण कम्प्यूटराईजेशन कार्य किया जाएगा. इस पर कुल व्यय 17.52 करोड रुपए होगा. केन्द्र राज्य अंशदान 60:40 होगा. इस प्रकार State government द्वारा वहन किए जाने के लिए 40 प्रतिशत अंशदान की वित्तीय सहमति प्रदान की गई है.
उल्लेखनीय है कि इस पूर्ण कम्प्यूटराईजेशन के लिये संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, Rajasthan सरकार तथा Rajasthan विधानसभा सचिवालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया जाएगा.
62 गोदामों की स्वीकृति
उप Chief Minister दीया कुमारी ने राज्य की 62 ग्राम सहकारी समितियों के लिये 100 मिट्रिक टन क्षमता के 62 गोदामों के निर्माण के लिये वित्तीय सहमति दी है. इस हेतु 2023-24 में 30 प्रतिशत राशि 2.23 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है.