Film Festival: दोस्तों ने एक लाख जुटाकर बनाई थी फिल्म, ‘बासन’ मूवी ने जीता इंडिपेंडेंट बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड

Gwalior Based Film Basan: जिस बासन फिल्म को बनाने के लिए ग्वालियर जिले के युवा डायरेक्टर जितांक गुर्जर ने दोस्तों से एक लाख रुपये जुटाए थे। अब उस फिल्म ने कान्स वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में इंडिपेंडेंट बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड जीत लिया है।