राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत में सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोह है। 24 अगस्त की शाम पांच बजे नई दिल्ली में 69वें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स का ऐलान हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन नामों की अनाउंसमेंट हो रही है। फिलहाल बेस्ट एक्टर की रेस में जोजू जॉर्ज, कंगना रनौत से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है। कई साउथ मूवीज भी दौड़ में शामिल हैं। इस साल कौन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करेगा, इसके लिए फैंस को शाम तक इंतजार करना होगा। इससे पहले ये जान लीजिए कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई थी… और इससे जुड़ी तमाम दिलचस्प बातें। LIVE अपडेटसाल 2021 में पुरस्कारों के लिए 28 भाषाओं की 280 फिल्मों की एंट्री आईं। इनमें फीचर फिल्म में 31, गैर-फीचर में 24 और सिनेमा की पटकथा लेखन में 3 कैटगरी हैं।यहां देखिए राष्ट्रीय पुरस्कारों का लाइव प्रसारण यहां देखिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्टबेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)बेस्ट फीचर फिल्म – रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (आदिपुरुष)बेस्ट एक्टर – अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – पंकज त्रिपाठी (मिमी)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा द राइजबेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए प्रीतिशील सिंह डिसूजाबेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर – सरदार उधम के लिए वीरा कपूरबेस्ट एडिटिंग – गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसालीबेस्ट ऑडियोग्राफी – Chavittu (मलयालम), झिल्ली (बंगाली), सरदार उधम (हिंदी)बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर (तेलुगू)स्पेशल जूरी अवॉर्ड – शेरशाह (डायरेक्टर विष्णु वर्धन)बेस्ट गुजराती फिल्म – छेलो शोबेस्ट कन्नड़ फिल्म -777 चार्लीबेस्ट नॉन फीचर – एक था गांवकब और कैसे देखें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स69th : अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो PIB के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा आपको इसके ऑफिशियल पर भी सारी डिटेल्स मिलेंगी।राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआतजानकारी के मुताबिक, नेशनल फिल्म अवॉर्ड की स्थापना साल 1954 में हुई थी। ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। भारत के माननीय राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं। किसलिए दिया जाता है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारअवॉर्ड तो तीन कैटेगरी में बांटा गया है- फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का उद्देश्य फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला जूरी द्वारा किया जाता है।इन एक्टर्स के नाम पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड क्या आप ये बात जानते हैं कि किस एक्टर और एक्ट्रेस को पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था? नहीं जानते तो बता दें कि नरगिस दत्त को बेस्ट एक्ट्रेस और उत्तम कुमार को बेस्ट एक्टर के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।