FIH Pro League Hockey: भारत ने अर्जेटीना को 2 -1 से हराया

इंधोवेन। पिछले मैच में नीदरलैंड से मिली हार से उबरते हुए भारत ने एफआईएच प्रो लीग के अपने आखिरी मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना पर रविवार को 2 . 1 से जीत दर्ज की।
भारत के लिये आकाशदीप सिंह ने दूसरे और सुखजीत सिंह ने 14वें मिनट में फील्ड गोल किये। वहीं अर्जेंटीना के लिये एकमात्र गोल लुकास टोस्कानी ने 58वें मिनट में दागा।
इस जीत के बाद भारत 30 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
अनुभवी आकाशदीप ने दूसरे ही मिनट में गोल करके भारत को बढत दिला दी। सर्कल के भीतर अकेले खड़े आकाशदीप ने गेंद का इंतजार किया और दाहिने फ्लैंक से बेहतरीन मूव पर गेंद को लेकर उन्होंने गोल के भीतर डाल दिया।इसे भी पढ़ें: Asian Women Chess Championship: दिव्या और मैरी के नाम रहा एशियाई महिला शतरंज का स्वर्ण और रजत पदकअर्जेंटीना ने जवाबी हमला बोला लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था। भारत का दूसरा गोल 14वें मिनट में हुआ जब आकाशदीप ने विवेक सागर प्रसाद को बैक पास दिया और अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए विवेक ने गेंद गोल के सामने सुखजीत को सौंपी। उन्होंने गोल करने में कोई चूक नहीं की।
पहले क्वार्टर में दो गोल करने वाली भारतीय टीम इसके बाद गोल नहीं कर पाई। वहीं अर्जेंटीना को हूटर से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर लुकास ने गोल किया।