सिर्फ 5 मैच और 32 रन. 25 साल के सनवीर सिंह का ये रिकॉर्ड किसी भी तरह से ये बताने के लिए काफी नहीं है कि उन्हें किसी राज्य की प्लेइंग इलेवन में जगह मिले. फिर भी सनवीर को पंजाब की टीम में न सिर्फ जगह मिली, बल्कि सीजन के पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल गया और ये फैसला बिल्लुकल भी गलत नहीं रहा. सनवीर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पहले ही मैच में सनवीर की विस्फोटक बैटिंग ने हैदराबाद के गेंदबाजों का धुआं निकाल दिया.
मंगलवार 11 अक्टूबर से भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हुआ और पहले ही दिन कई टीमों के मुकाबले हुए. कर्नाटक के अलूर में एलीट ग्रुप बी के मैच में पंजाब और हैदराबाद की टक्कर हुई. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 174 रन बनाए. पंजाब ने इसके बाद हैदराबाद को ढेर करते हुए 59 रन से मैच जीत लिया.
सनवीर ने एक ओवर में मचाई तबाही
पंजाब के लिए अनमोलप्रीत सिंह और कप्तान मंदीप सिंह ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन महफिल लूटी सनवीर ने. पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए दाएं हाथ के बल्लेबाज सनवीर ने इसके बाद गेंद को सिर्फ बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की योजना अपनाई और इसमें वह पूरी तरह से सफल रहे.
15वें ओवर में क्रीज पर आए सनवीर ने आते ही कुटाई शुरू कर दी और 17वें ओवर में तो तबाही मचा दी. इस ओवर में सनवीर ने एक नोबॉल समेत कुल 7 गेंदों में 30 रन कूट दिए, जिसमें लगातार दो चौके और लगातार 3 छक्के थे.
सनवीर की इस पारी ने 15वें ओवर तक सिर्फ 94 रन बनाने वाली पंजाब की टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 80 कूटे. इसमें सनवीर का ही सबसे बड़ा योगदान रहा, जो सिर्फ 19 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान सनवीर ने 5 छक्के और 3 चौके भी उड़ाए. अनमोलप्रीत सिंह ने 50 रन और मंदीप ने 30 रन बनाए.
तिलक वर्मा ने लगाया पूरा जोर
इसके जवाब में हैदराबाद की पारी कभी सही से शुरू ही नहीं हो पाई. युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा बल्ले से भले ही कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंद से तहलका मचा दिया. पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक ने कप्तान तन्मय अग्रवाल को आउट कर दिया. फिर तीसरी गेंद पर एक और विकेट चटका दिया. दोनों ही खाता नहीं खोल पाए थे. हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ही टिक पाए और उनके 50 रनों के बावजूद हैदराबाद सिर्फ 115 पर ढेर हो गई और 59 रन से हार गई.