FIFA World Cup 2022 में नियमों से पहले ही मैच में फैंस हुए परेशान, बीयर मांगने के लिए लगाए नारे

फीफा विश्व कप 2022 का पहला मैच जब इक्वाडोर और कतर के बीच खेला गया तो यहां फुटबॉल फैंस कुछ अलग ही मांग करते दिखे। फुटबॉल स्टेडियमों में प्रशंसकों द्वारा एल्कॉहल और बीयर का सेवन करना काफी आम माना जाता है। यूरोपीय व अन्य देशों में फुटबॉल प्रशंसकों का ये व्यवहार काफी आम है मगर कतर विश्व कप में फुटबॉल प्रशंसकों पर कई प्रतिबंध लगाए गए है। इनमें से एक है एल्कोहल का उपयोग ना करना। विश्व की शुरुआत होते ही 20 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच हुए मैच में काफी संख्या में फैंस पहुंचे। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फैंस स्टेडियम में बीयर पीने के फन को मिस कर रहे है। फैंस वीडियो में बीयर पीने की मांग कर रहे है। जानकारी के मुताबिक इक्वाडोर के फैंस फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान कहते दिख रहे हैं कि उन्हें बीयर चाहिए। बता दें कि विश्व की शुरुआत से दो दिन पूर्व यानी 18 नवंबर को ही कतर ने विश्व कप के दौरान एल्कोहल युक्त बीयर की बिक्री पर रोक लगाई थी। बीयर की बिक्री पर रोक लगाने से फैंस काफी नाराज हैं। आमतौर पर फीफा विश्व कप के मैचों के दौरान बीयर का लुत्फ उठाना फैंस काफी पसंद करते है। हालांकि इस वर्ष कतर में हो रहे फीफा विश्व कप के दौरान ऐसा संभव नहीं हुआ है।  गौरतलब है कि फीफा के 92 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब अरब देश में फीफा विश्वकप आयोजित हुआ है, जहां इस्लामिक नियमों का पालन किया जाता है। इन्हीं नियमों के मद्देनजर फीफा विश्व कप में स्टेडियम में बीयर का उपयोग बैन किया गया है। फीफा का आयोजन कतर में कराए जाने को लेकर कतर को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस कतर में हो रहे आयोजन को लेकर काफी आलोचना कर रहे है। अल्कोहल को लेकर कही ये बातफीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। इनफैंटिनो ने कहा कि अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं।

“Queremos cerveza” 🍺#Ecuador 🇪🇨 #FIFAWorldCup 😅✌️ pic.twitter.com/ffAooPvc24— Maferegas💞⚔️💎 (@maferegas) November 20, 2022