फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला 14 दिसंबर को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला मोरक्को और फ्रांस की टीम के बीच होगा। इन मुकाबलों को लेकर फुटबॉल फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।फीफा विश्व कप के दोनों मुकाबलों का आयोजन अलग अलग दिन पर होना है। बता दें कि फ्रांस इससे पहले वर्ष 2018 में विश्व कप का विनर रह चुकी है। वहीं अर्जेंटीना की टीम भी कप पर कब्जा कर चुकी है। मेसी पर नजरेंक्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अर्जेंटीना के इस मुकाबले में सबकी नजरें लियोनेल मेसी के उपर होंगी। इससे पहले मेसी की टीम ने नीदरलैंड्स की टीम को मात दी थी। वहीं क्रोएशिया ने नेमार की ब्राजील की टीम को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मात दी थी। ब्राजील को बाहर कर क्रोएशिया की टीम ने बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि अब सेमीफाइनल मुकाबलों में देखना होगा कि किस तरह से टीमें खेलेंगी और फाइनल तक का सफर तय करेंगी। सभी टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर होगी। इस खास मौके को कई भी टीम गंवाना नहीं चाहेगी। यहां देख सकेंगे लाइव मुकाबलालाइव मुकाबला देखने के लिए फुटबॉल फैंस में काफी क्रेज है। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के अलावा नॉकआउट मुकाबले भी जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किए गए थे। बता दें कि पहला मुकाबला क्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों को भारतीय समय के मुताबिक रात 12.30 बजे शुरू होना है। फिर हो सकता है 2018 का मुकाबलाबता दें कि वर्ष 2018 में फीफा फुटबॉल का फाइनल मुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया की टीम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में फ्रांस की टीम ने क्रोएशिया को मात दी थी। वहीं इस बार अगर फ्रांस मोरक्को और क्रोएशिया अर्जेंटीना को मात दे देती है तो दोबारा फ्रांस और क्रोएशिया आमने सामने होंगी।