फीफा विश्व कप अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच गया है। फीफा विश्व कप का समापन 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलने के साथ होगा। फाइनल मुकाबले का का आयोजन लुसैल स्टेडियम में किया जाएगा। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना की टीम के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले की खासियत है कि दोनों टीमें दो बार विश्व कप विजेता बन चुकी है और तीसरी बार खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी।बता दें कि फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बन चुका है। वहीं अर्जेंटीना की टीम 1978 और 1986 में खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। दोनों टीमें तीसरी बार खिताब जीतकर इस पर अपनी दावेदारी करना चाहेंगी। फ्रांस लगातार दूसरी बार विश्व कप पर कब्जाएगी। वहीं अर्जेंटीना की टीम 36 वर्षों के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।वहीं दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग मौजूद होंगे। फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों को दो शानदार प्लेयर्स भी मैदान पर मौजूद होंगे। इसमें फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और दूसरे अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी होंगे। इस मुकाबले में दोनों जहां विरोधी बनकर मुकाबला करेंगे वहीं दूसरी तरफ मेसी और एमबाप्पे फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं।इस टूर्नामेंट के दौरान मेसी और एमबाप्पे ने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। बता दें कि 23 वर्षीय एमबाप्पे ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम के लिए बड़ा योगदान दिया है। लियोनेल मेसी भी इस टूर्नामेंट में अबतक दमदार प्रदर्शन करते आए है।वहीं अगर खिलाड़ियों के प्लस पॉइंट की बात करें तो एम्बाप्पे स्पीड के मामले में सबसे आगे है। फुटबॉल को अपने कब्जे में रखने की उनके पास अलग ही क्षमता है। एम्बाप्पे की ये खूबी विरोधी टीम के लिए काफी घातक साबित होती है। वहीं लियोनेल मेसी सीनियर खिलाड़ी है। उनके पास गेंद होने पर वो फुटबॉल से अलग ही जादू करते हैं, जिसका नमूना इस टूर्नामेंट में भी कई बार देखने को मिला है।गोल्डन बूट की लिस्ट में शामिल दोनों प्लेयरइस टूर्नामेट में एक युवा खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे और दूसरे अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी ने दमदार खेल दिखाया है। इस मुकाबले में दोनों ने ही खिलाड़ी गोल्डन बूट की रेस में भी बराबर पर चल रहे है। दोनों ने एक समान पांच गोल किए है और गोल्डन बूट की रेस में दोनों सबसे आगे है। एमबाप्पे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक, डेनमार्क और पोलैंड के खिलाफ दो-दो गोल कर चुके है। वही मेसी सऊदी अरब, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ गोल दाग चुके है। बदला लेना चाहेगी अर्जेंटीनाअर्जेंटीना और फ्रांस की टीम इससे पहले वर्ष 2018 में हुए फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भीड़ चुकी है। इस मुकाबले में फ्रांस ने 4-3 से अर्जेंटीना को मात दी थी। इसमें किलियन एमबाप्पे ने अपने पहले ही विश्व कप में दो गोल किए थे। वर्ष 2018 के टूर्नामेंट में एमबाप्पे ने कुल 4 गोल किए थे, जो विश्व कप में उनका पदार्पण था। ऐसे में इस बार फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है।