FIFA U-17 Women’s World Cup: भारत के पास अंक हासिल करने का सबसे बड़ा मौका

भारतीय टीम का फीफा महिला अंडर 17 वर्ल्ड कप में अभियान का आगाज बेहद निराशजनक रहा. पहले ही मुकाबले में भारत को 0-8 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार से टीम का मनोबल जरूर गिरा है, मगर अब जरूरत इस हार को भुलाकर आगे का पड़ाव पार करने की है. भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पहले मैच में भारत को अमेरिका ने हराया था. अब ग्रुए ए में भारत को मोरक्को के खिलाफ अंक जुटाना होगा.
हालांकि भारत के लिए इस चुनौती को पार कर पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि मोरक्को ने अफ्रीकी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट में जगह बनाई. मोरक्को ने क्वालीफाइंग में घाना को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

We need to fight it out against Morocco , says Thomas Dennerby
Read https://t.co/KApp0HkDtz#U17WWC #BackTheBlue #ShePower #IndianFootball pic.twitter.com/uMpBKfjWTy
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 13, 2022

सही खेलने पर होगा गोल
थॉमस डेनेरबी ने कहा कि मोरक्को के खिलाफ अगर सही खेल सके तो गोल हो पाएगा और हमें अंक मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास जज्बा दिखाने के अलावा कोई चारा नहीं है. भारत 17 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मैच में ब्राजील जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. इसी वजह से उनके पास अंक बनाने का यही मौका है.

Head Coach Thomas Dennerby shares his thoughts ahead of the game against Morocco tomorrow!
Watch here https://t.co/PnXVRnayk3#U17WWC #BackTheBlue #ShePower #IndianFootball
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 13, 2022

सही समय पर सही फैसले लेने की जरूरत
भारत को मोरक्को के खिलाफ उन गलतियों से बचने की कोशिश करनी होगा, जो अमेरिका के खिलाफ उनसे पहले मुकाबले में की थी. अमेरिका ने कॉर्नर किक पर गोल की बारिश कर दी थी. कोच ने कहना है कि हमारी टीम रफ्तार का सामना कर सकती है, मगर फुटबॉल सिर्फ रफ्तार का खेल नहीं है. इसमें सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं. मोरक्को को पहले मैच में ब्राजील के हाथों 1- 0 से हार का सामना करना पड़ा था.