नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिग कमेटी के चुनाव को लेकर शुक्रवार वोटिंग के दौरान तो हंगामा नहीं देखने को नहीं मिला लेकिन रिजल्ट की घोषणा से पहले जमकर हंगामा हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट इनवैलिड घोषित कर दिया जिसको लेकर बीजेपी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं निगम सेक्रेटरी की ओर से मेयर को समझाने की कोशिश हुई लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुईं। बाद में सेक्रेटरी उठ कर चले गए। हंगामे के बीच मेयर ने दोबारा से काउंटिंग के आदेश दिए। मेयर के री काउंटिंग के आदेश के बाद हंगामा और भी बढ़ गया। निगम में हार-जीत के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों की ओर से जोर आजमाइश शुरू है। स्टैंडिंग कमेटी में वोटिंग से ठीक पहले AAP के एक पार्षद को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया। वहीं वोटों की गिनती के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने एक पार्षद का वोट खारिज कर दिया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में 250 में से 242 पार्षदों ने मतदान किया। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ओबेरॉय ने बताया कि आठ सदस्यों ने मतदान नहीं किया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मनदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता चौधरी जुबैर, सबिला बेगम, नाजिया खातून और जरीफ ने मतदान नहीं किया।