धनबाद में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, अब तक तीन की मौत

धनबाद: झारखंड के धनबाद शहर के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम सीढ़ियों की मदद से फ्लैट के अंदर प्रवेश कर लोगां को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आगजनी की घटना में दो महिलाओं और 5 साल की बच्ची की खबर है। वहीं हादसे में दस लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी मृतकों की संख्या के संबंध में आधारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

अपार्टमेंट में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी

आगजनी की घटना धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के निकट बहुमंजिला इमारत में हुई। मंगलवार की शाम को आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई। इस टावर में कितने लोग फंसे है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। ऊपर के फ्लोर से बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गां के चिल्लाने की आवाज आ रही है। अपार्टमेंट में लगी आग दूर से ही दिख रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटे धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है।

इलाके में लगातार दूसरी घटना से दहशत का माहौल

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में ही हाजरा क्लिनिक में आग लगने से डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। दो दिन बाद फिर आशीर्वाद टावर में भीषण आगजनी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

निजी अस्पताल के फायर फाइटर से भी आग बुझाने का प्रयास जारी

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां के अलावा अपार्टमेंट के नजदीक के एक निजी अस्पताल के फायर फाइटर से आग बुझाने का प्रयास जारी है।