नोएडा के गेझा गांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दूर से ही दिखा धुंए का गुबार

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 में रविवार देर शाम कई झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस समेत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना की गई हैं। आग इतनी भीषण है कि कई किमी दूर से धुंआ देखा जा सकती है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है।

नोएडा के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में हुआ है। यहां एक स्थान पर काफी संख्या में झुग्गियां बनाकर लोग रहते हैं। रविवार देर शाम यहां किन्हीं कारणों से आग लग गई। कई किमी दूर से धुंए का गुबार दिखाई दे रहा है।