चार मंजिला हरिविलास होटल में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुझाने में जुटीं

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र स्थित हरिविलास होटल में मंगलवार रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। तीन मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग ने चंद मिनट में विकराल रूप ले लिया। इसके तुरंत बाद आग नीचे की दोनों मंजिलों में भी फैल गई। आग लगते ही होटल में सायरन बजने लगा और हडकंप मच गया।लक्सा थाना क्षेत्र के श्रीनगर कालोनी में श्रीनगर पार्क के पीछे विजय मोदी ने पिछले दिनों नया होटल बनवाया था। इस होटल में तीन मंजिल पर कमरे बनाए गए। जबकि नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। होटल में मंगलवार रात 10 बजे अचानक सबसे ऊपर के फ्लोर में आग लग गई। होटल में आग लगते ही हड़कंप मच गया।होटल के मैनेजर और कर्मचारी कमरों से लोगों को निकालकर बाहर सुरक्षित करने में जुट गए। दुकानदारों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया। इसके बाद मैनेजर ने भी पुलिस को आग लगने की सूचना दी।