कराची: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात अनियंत्रित हो गए हैं। कराची में हिंसा की खबरें हैं और लोग पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस्लामाबाद में हालात नियंत्रण में हैं लेकिन यहां पर धारा 144 लगा दी गई है। रावलपिंडी में गुस्साई भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई है। इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर में गिरफ्तार किया गया। एक भ्रष्टाचार के केस में इमरान की गिरफ्तारी हुई है। हालांकि इमरान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने की फायरिंग पाकिस्तान से जो वीडियो आ रहे हैं, उन्हें देखने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं। वीडियो में भीड़ मिलिट्री सेंटर्स और कोर कमांडर के घरों की तरफ मार्च करती हुई नजर आ रही है। कराची में इमरान के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया है। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ गई है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट जहां पर इमरान की गिरफ्तारी हुई है, वहां पर भी तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं। रावलपिंडी और कराची के अलावा इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर, हरीपुर, एबटाबाद, सियालकोट, फैसलाबाद और देश के दूसरे हिस्सों से भी हिंसा की खबरें हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद ने इस बात का डर जताया है कि इमरान को जेल में धीमा जहर दिया जा सकता है। इमरान बनेंगे हीरो एक वीडियो जारी कर राशिद ने कहा कि नैब ने इमरान की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। उनका कहना है कि लंदन में बैठी हुकूमक के इशारे पर यह किया गया है। शेख राशिद ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ है उससे इमरान खान हीरो बनेंगे और बाकी चोर लुटेरे जीरो साबित हुए हैं। शेख राशिद के मुताबिक शहबाज सरकार इमरान का मुकाबला करने से डरती है। उन्होंने सरकार को चोरों की सरकार कहा है जिसने खुद पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग केस खत्म कर दिए हैं। सरकार भुगतेेगी सजा उन्होंने कहा है कि सरकार ने इमरान की गिरफ्तारी के साथ ही वह गलती की है जिसकी सजा इन्हें भुगतनी पड़ेगी। शेख राशिद के मुताबिक देश में चुनाव होकर रहेंगे और पाकिस्तान की सियासत में शामिल 13 पार्टियां दफन हो जाएंगी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से देश में हलचल मची हुई है। इमरान को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद थे और बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन पूरा कर रहे थे। अरेस्ट होने से ठीक पहले इमरान ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में उन्होंने जनता से आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील की है।