इंदौर: जिस टर्निंग विकेट पर पहले दिन स्पिनरों का जलवा रहा उसी मैदान पर दूसरे दिन उमेश यादव कहर बनकर ऑस्ट्रेलिया पर बरसे। उन्होंने 3 विकेट झटकते हुए गेंद से गदर मचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे और उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों का रिजल्ट यह रहा कि मेहमान 11 रन बनाने में बाकी के 5 विकेट गंवा बैठे। पिता के निधन के बाद पहला मुकाबला खेल रहे उमेश यादव ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके तो अश्विन ने 44 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। रविंद्र जडेजा ने पहले दिन 4 विकेट चटकाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रनों पर ढेर हो गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरुन ग्रीन दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने उतरे थे। उन दोनों ने शुरुआत में संभलकर खेलना शुरू किया। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों भारत को बड़ा झटका देंगे, लेकिन जैसे ही पीटर हैंड्सकॉम्ब को रविचंद्र अश्विन ने आउट किया पूरी पारी ताश के पत्ते की तरह 11 रन बनाने में ढह गई। कैमरुन ग्रीन को उमेश यादव ने LBW आउट किया। यहां ग्रीन ने DRS लिया, लेकिन बात नहीं बनी और उन्हें 21 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।इसके बाद तो अश्विन ने एलेक्स कैरी को 3 रनों के निजी स्कोर पर LBW किया तो उमेश यादव ने मिशेल स्टार्क और टॉड मर्फी को क्लीन बोल्ड किया। दूसरी ओर, अश्विन ने नाथन लायन को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी का द एंड कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए थे।उमेश के इस प्रदर्शन पर पिता को होगा नाजदिल्ली टेस्ट के बाद उमेश यादव के पिता तिलक यादव का नागपुर में निधन हुआ था। वह नागपुर लौटे थे, लेकिन अपनी नेशनल ड्यूटी को निभाने के लिए इंदौर लौट आए। यहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। रोचक बात यह है कि उनके घर यानी नागपुर टेस्ट और दिल्ली में प्लेइंग इलेवन में उमेश को जगह नहीं मिली थी। अब जब प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो उमेश ने बैटिंग के दौरान 2 छक्के उड़ाए थे, जबकि 3 विकेट झटके। उनका यह प्रदर्शन देखकर उनके पिता जहां भी होंगे खुश होंगे।